अपराध

ब्रेकिंग न्यूज : 5 साल की मासूम बच्ची की गला रेतकर हत्या, साइकिल छूने पर नाराज युवक ने घटना को दिया अंजाम... निचलौल में दिनदहाड़े हत्या से सनसनी

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- निचलौल थाना क्षेत्र के लेदी गांव में एक पांच वर्षीय बच्ची की हत्या का मामला प्रकाश में आया हैं। युवक द्वारा बच्ची को धारे-धार हथियार से गले पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया है।  मामला मंगलवार की है बच्ची रिमझिम 5 वर्षीय किशोरी अपने दोस्तो के साथ बगीचा में  झूला झूल रही थी। उस समय साइकिल से आरोपी आया और बच्ची ने उसकी सायकिल छुई इस बात को लेकर वह बच्ची को धारे- धार हथियार से गले पर वार कर दिया जिसे बच्ची की मौत हो गई। यह घटना देखकर लोग सहम गए और मौके पर अफरा तफरी मच गया। इस घटना की सूचना गांव वाले ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची निचलौल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना की खबर सुनकर मौके पर एएसपी आतिश कुमार सिंह व सीओ निचलौल अनुरूध पटेल भी मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया। बताया की बच्ची सायकिल को छुने की कोशिश की इस वजह से उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी दीपक को हिरासत में लिया गया है। आला कत्ल बरामद कर ली गया। अग्रिम करवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

 

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश